युवक कांग्रेस के मार्गदर्शन में श्री अमित शर्मा जी (पार्षद वार्ड 31 )के नेतृत्व में 10000 पैकेट सामग्री व 5000 लोगो को भोजन पैकेट वितरित कार्यक्रम लगातार चल रहा है
अमित शर्मा मित्र मंडल व प्रिय जनता का भरपूर प्यार ,सहयोग मि]ल रहा है
साथ ही अमित शर्मा का कहना है की भगवती की आसिम कृपा से जो लक्ष्य हम सब ने परोपकार की दृष्टि से निर्धारित किया है वो पूर्ण भी हो रहा है हम सब का साथ और बड़ो का आशीर्वाद ही है जो कोविड19 जैसे माहौल में निम्न से उच्च वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम सब मिलजुलकर खड़े है¡
इनके नेतृत्व में जो जन जन तक सुविधाएं पहुच रही है चाहे वो सामग्री ,भोजन पैकेट ,या स्वास्थ से सम्बंधित सभी सामग्री निश्चित समय पर पॅहुचे ऐसा भाईसाहब का लक्ष्य है
भगवती से विनती है जल्द सम्पूर्ण भारत को इस महामारी से मुक्ति मिले
करोना की जंग जीतेंगे हम सब - अमित शर्मा